लखीमपुर खीरी
पलिया में पुलिस व परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2024/12/2.jpg)
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के पलिया क्षेत्र में सीओ पलिया ने परिवहन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ ओवरलोड एवं ओवरहाइट ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नियम विरुद्ध पाये गये वाहनो के चालान व सीज करने की कार्यवाही की।
जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को सीओ पलिया यादवेन्द्र यादव ने परिवहन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ थाना पलिया व आस-पास के क्षेत्र में चलने वाले ओवरलोड एवं ओवर हाइट ट्रक तथा ट्रैक्टर-ट्राली के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया। जिसमें दो ट्रॉली जोड़कर गन्ना परिवहन करने वाले कृषकों को जागरूक किया तथा पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों का चालान व सीज करने की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व चीनी मिल, गन्ना सोसाइटी व कृषकों से गन्ना फसल सीज़न में नियमानुसार वाहनों से परिवाहन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व वाहनों के द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।