लखीमपुर खीरी
वीर बाल दिवस साहिबजादे दिवस का आयोजन
लखीमपुर खीरी।मिशन शक्ति फेस 0.5 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस साहिबजादे दिवस का आयोजन गुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज एवं गुरु नानक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को बहुत ही श्रद्धा के साथ देखा और समझा गया।लाइव कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की शिक्षिका बलजीत कौर ने शबद पाठ करके छात्र छात्राओं को वीर बालकों का जीवन परिचय दिया छात्रा सीरत कौर, काजल शाक्य, निधि शुक्ला, यशी रस्तोगी, अंशिका वर्मा, शास्त्त्रिका भारद्वाज, परी चौधरी, वैष्णवी गुप्ता, दामिनी कश्यप, खुशी धीमान, आरती अवस्थी, निहारिका एवं , माही जसप्रीत कौर छात्राओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन परिचय और उनके बलिदानों एवम देश के प्रति समर्पण को बहुत ही श्रद्धा और सम्मान के साथ छात्रों के सामने प्रस्तुत किया। इस महान शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में गुरु नानक इंटर कॉलेज से सरदार परगट सिंह ,सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार गुरजिंदर सिंह, बबीता सचदेवा, कर्मजीत कौर, बलजीत कौर, जितेंद्र कौर, हरदीप कौर और प्रधानाचार्य डॉक्टर मीनाक्षी तिवारी उपस्थित रहे तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय से इस कार्यक्रम में काउन्शलर कय्यूम जरवानी ,विजेता गुप्ता एवं पैरा मेडिकल स्टाफ श्रीमती खुशबू अवस्थी उपस्थिति रहे।