उत्तर प्रदेशलखनऊ

वसीम रिजवी ने स्वीकार किया सनातन धर्म, बोले- इस्लाम कोई धर्म नहीं, यह आतंकी गुट है..

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने आज सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन की यहां पर कोई बात नहीं है. जब मुझको इस्लाम से निकाल दिया गया तब यह मेरी मर्जी है कि मैं किस धर्म को स्वीकार करूं. सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है और उसमें अच्छाइयां पाई जाती हैं.

वसीम रिजवी ने दावा किया कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जो इंसानियत पाई जाती है हम यह समझते हैं कि किसी और दूसरे धर्म  में नहीं है. रिजवी ने कहा कि इस्लाम को हम धर्म समझते ही नहीं हैं.

वसीम रिजवी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस्लाम के बारे में इतना पढ़ लेने के बाद हम यह समझते हैं कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है. यह मोहम्मद द्वारा बनाया हुआ एक आतंकी गुट है जो 1400 साल पहले अरब  में तैयार किया गया था. तो जब हमको निकाल दिया गया, हर जुम्मे के बाद हमारा सिर काटने के लिए कहा जाता है. हमको कोई मुसलमान कहे इसमें हमें शर्म आती है इसलिए हम यह धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर रहे हैं.

कुरान की आयतें हटाने की याचिका दायर करने पर भी रहे सुर्खियों में

बता दें कि वसीम रिजवी कुरान की आयतें हटाने की याचिका दायर करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने कुरान की 26 आयतों को आतंकवाद को बढावा देने वाली बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button