इलाहाबाद हाईकोर्ट के APS और Computer Assistant पदों की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) हिंदी, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी इंग्लिश और कंप्यूटर असिस्टेंट पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वह कैंडिडेट जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन पदों के लिए आवेदन किया हो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन पदों पर परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया जा रहा है. इस वजह से इन परीक्षाओं का शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक साइट और इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक साइट दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – recruitment.nta.ac.in और www.allahabadhighcourt.in
जहां तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की बात है तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को डिटेल के रूप में अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. ये एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
परीक्षा की तारीख –
इलाहाबाद हाईकोर्ट के कंप्यूटर असिस्टेंट और एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री पदों के लिए परीक्षा 21 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. टेस्ट का शेड्यूल भी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है आप इस ईमेल पर दे सकते हैं या इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं – allhrce@nta.ac.in, 011 40759000/69227700.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने डिटेल्स डालें और एंटर क बटन दबा दें. इतना करने पर दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. आप नीचे दिए लिंक्स में से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.