उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे लाल कुआं
मंत्री बोले बिंदुखाता को दी है ऐतिहासिक सौगात
फैयाज अहमद सद्भावना का प्रतीक ब्यूरो उत्तराखंड
लाल कुआं
प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से मान्यता के लिए परेशान बिंदुखाता के 10 स्कूलों को एक साथ मान्यता देकर वहां के बच्चों का आगे बढ़ाने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने का मौका दिया है स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाल कुआं की व्यवस्था को सुधारते हुए वह वहां 24 घंटे की ओपीडी के प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की लाल कुआं पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों से महत्वपूर्ण शहर है यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होनी चाहिए जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द अच्छे निर्णय लेगा इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि 2024 में उत्तराखंड के इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने भारत भ्रमण करने की घोषणा की थी परंतु सरकार द्वारा इंटरमीडिएट के बजाय हाई स्कूल के ही ठाकुरों को भारत भ्रमण पर भेज भेज दिया गया है उन्होंने अभियान इंटरमीडिएट के टॉपर को भी भारत भ्रमण पर भेजने की मांग की इस अवसर पर क्षेत्र विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट सेंचुरी पंप एंड पेपर मिल के सीईओ अजय गुप्ता महाप्रबंधक नरेश चंद्र भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट बिंदु खाताके मंडल अध्यक्ष जगदीश पथ वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खटीक मनोज पाठक राहुल झींगरण मनीष बोरा रमेश कुनियाल राजकुमार सेठिया सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे