1 अरब डॉलर फंड जुटाने की तैयारी में Ola, नए साल में कंपनी का ये है प्लान

कैब प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओला अगले कुछ महीनों के दौरान इक्विटी और कर्ज दोनों के जरिये 1 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाएगी। हाल ही में कंपनी ने एडलवाइस और अन्य से 1,049 करोड़ डॉलर (करीब 139 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं, जिसका मूल्यांकन 7 अरब डॉलर से अधिक है। आपको बता दें कि अगले साल ओला का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लॉन्च होने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक, ओला 7.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का प्री-आईपीओ राउंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि फंड जुटाने का सिलसिला कई चरणों में किए जाने की उम्मीद है। इसमें इक्विटी और डेट का एक संयोजन होगा। हालांकि, ओला ने ईमेल पर इस संबंध में किए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। ओला वैश्विक संस्थागत निवेशकों से टर्म लोन (टीएलबी) के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाने पर भी विचार कर रही है। इसे हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल से बी-रेटिंग और मूडीज से स्थिर आउटलुक के साथ बी3 क्रेडिट रेटिंग मिली थी।