बादशाह के ‘जुगनू’ पर मुनमुन दत्ता ने लगाए ठुमके, ‘बबीता जी’ के डांस पर फिदा हुए फैन्स
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। इस बीच मुनमुन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
जुगनू पर डांस
मुनमुन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मुनमुन दत्ता, बादशाह के सुपरहिट गाने जुगनू पर डांस करती दिख रही हैं। जुगनू का हुक स्टेप मुनमुन काफी आसानी और स्टाइल से कर रही हैं। इस वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
मुनमुन और राज की चर्चा
याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले मुनमुन दत्ता और राज अनदकट (Raj Anadkat) के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में थीं। ऐसी खबरों को लेकर राज ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘हर किसी के लिए, जो लगातार मेरे बारे में लिख रहा है, सोचिए…आपकी मनगढ़ंत खबरों (झूठी) से मेरे जीवन में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना मेरे जीवन के बारे में।सभी रचनात्मक लोग कृपया अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनलाइज करें, यह आपके लिए मददगार होगा। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें।’ बता दें कि राज ने अपने पोस्ट में एक भी जगह मुनमुन दत्ता का जिक्र नहीं किया था।
मुनमुन का पोस्ट
वहीं मुनमुन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था, “मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं, लेकिन वो गंदगी जो आपने कमेंट सेक्शन में बरसाई हैं, उससे ये साबित होता है कि हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे गिर रहा है।महिलाओं को लगातार आपके हास्य के लिए उनकी उम्र से शर्मसार किया जाता है। आपके इस मजाक से किसी पर क्या बीतती है, किसी को प्रेरित करती है या मानसिक रूप से तोड़ देती हैं, इसकी चिंता आपको कभी नहीं हुई। ”
13 सालों से मनोरंजन कर रही…
पोस्ट में मुनमुन ने आगे लिखा था, ‘लोगों का पिछले 13 सालों से मनोरंजन कर रही हूं, लेकिन लोगों को 13 मिनट नहीं लगे मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने में। तो अगली बार कोई इतना डिप्रेस हो जो अपनी जान लेना चाहें तो रुक कर एक बार सोचना जरूर कि तुम्हारे शब्द उसे अंत की तरफ ले जाएंगे या नहीं….आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है।’