उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

जयंत चौधरी ने किया झूठे वायरल पोस्ट का खुलासा, बागपत पुलिस को दी तहरीर, बोले- जनता खुद पहचान लें

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत चुनाव को लेकर एक झूठे पोस्ट का खुलासा किया है. जयंत ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा बागपत चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है. बागपत पुलिस को तहरीर दी गई है. विकास पर जवाब दे नहीं पा रहे हैं तो फोटोशॉप द्वारा फर्जी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं जनता पहचान लें.

वायरल पोस्ट में लिखा है कि बागपत में मेरे और आरएलडी पार्टी द्वारा अहमद हमीद को दिया गया टिकट मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है. मुझे नहीं पता था अहमत हमीद का परिवार बाबा शाहमल तोमर जाट को मारकर नवाब बने और मुजफ्फरनगर दंगों में जाटों को मारने के लिए हथियार भेजे थे. मैं इस टिकट को रद्द कर रहा हूं पर्चा वापस होगा नहीं पर मेरा समाज अब बागपत में आजाद होकर वोट दे.

वहीं आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज की गई है. यह मामला 3 फरवरी का है. दादरी में एक चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और गठबंधन के नेता आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पर कोरोना दिशानिर्देशों और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशओं के उल्लंघन का आरोप है. इसी मामले में उन पर FIR दर्ज की गई है.

300-400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि नियमों तोड़ने के मामले में SP प्रमुख अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी, दादरी से सपा के उम्मीदवार राजकुमार भाटी, गौतमबुद्ध नगर सपा प्रमुख इंद्र प्रधान के साथ ही 300-400 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

दादरी पुलिस थाने में दर्ज की गई FIR

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि गुरुवार को दोनों नेता अपनी रथ यात्रा के दौरान दादरी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. खबर के मुताबिक भारी भीड़ की वजह से कोरोना नियमों के साथ ही चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था. इसी मामले में दादरी पुलिस थाने में आज नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button