खेल-खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय स्तर की उत्तराखंड की पहली साइकिलिंग रेस के प्रतियोगी सम्मानित

  • उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंथ्रिल ने आयोजित की थी साइकिल रेस

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से युवा साइकिलिस्ट स्व. तनिष्क की स्मृति में एडवेंथ्रिल की ओर से आयोजित फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज साइकिलिंग रेस के दूसरे संस्करण का समापन हो गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि कर्नल अश्विनी पुंडीर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन (साहसिक विंग) और कर्नल हरि राज सिंह राणा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

दो दिवसीय साइकिल रेस में देस के 70 साइकिलिस्ट ने प्रतिभाग किया। पहले दिन की रेस देहरादून से शुरू होकर सरोना से सिल्ला रोड होते हुए मालदेवता में खत्म हुई। दूसरे दिन की रेस मई म्यूसे आर्ट कैफे से शुरू होकर राजपुर से जंगल ट्रेल में होते हुए राजपुर में ही खत्म हुई। रेस में भारतीय टीम के देवेंद्र ठाकुर, हिमाचल के स्टार साइकिलिस्ट आशीष शेरपा, डेविड कुमार, महाराष्ट्र के विट्ठल भोंसले, अरुणाचल प्रदेश के ताजुम डेरे, तमिलनाडु से विजय के, तमिल सेलवन, लद्दाख के सोनम नोरबू, उत्तराखंड के रजत पांडेय आदि शामिल हुए।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को पचास हजार रुपये, द्वितीय स्थान के विजेता को तीस हजार, तृतीय स्थान के विजेता को बीस हजार रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया गया। वहीं, महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली प्रतियोगी को पच्चीस हजार, द्वितीय स्थान के विजेता को पंद्रह हजार, तृतीय स्थान के विजेता को दस हजार रुपये से सम्मानित किया गया।

ओवरआल चैंपियन आशीष शेरपा बने, देवेंद्र ठाकुर द्वितीय स्थान पर और तीसरे स्थान पर डेविड कुमार रहे। एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने सभी श्रेणी के विजेताओं को स्पीति साइकिलिंग टूर के फ्री कूपन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति और जागरूक करेंगे। इस मौके पर रेफरी विनोद सकलानी, अपूर्व सकलानी, नरेश सिंह नयाल, कौशल पांडेय, शुभेन्द्र शाही, वैभव उनियाल, अश्मित रावत, यश आर्य, वेदांत रस्तोगी, गंभीर सिंह चौहान, अर्पण सिंह, आशुतोष आदि भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button