खेल-खिलाड़ी

IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के शतक ने किया कमाल, शॉ-पडिक्कल की नहीं गली दाल, मैच और सीरीज ड्रॉ

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है और 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. लेकिन इन दोनों टीमों की टक्कर से पहले दोनों की ‘ए’ टीमें आपस में अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में भिड़ीं, जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला भी पहले दोनों मैचों की तरह बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया. चार दिनी मैच के आखिरी दो दिन साउथ अफ्रीका ए टीम के बल्लेबाजों का दम दिखा, जिसमें से एक ने शतक जमाया, तो एक शतक से चूक गया. साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए के सामने 304 रन का लक्ष्य रखा था और भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 90 रन बनाए और फिर दोनों टीमें ड्रॉ पर राजी हो गईं.

मैच के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाकर घोषित की. भारत के खिलाफ 2 साल पहले रांची टेस्ट में खेलने वाले जुबैर हमजा ने एक बेहतरीन शतक ठोका. हमजा ने 192 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे. हमजा ने सरेल अर्वी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की. भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन इस साझेदारी को तोड़ने में पसीने छूट गए थे, लेकिन आखिरी दिन अर्वी को स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने आउट कर राहत दिलाई.

टेस्ट टीम में चयन का जश्न

सरेल अर्वी को भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिली है. 32 साल के इस बाएं हाथ के ओपनर ने टीम में चयन का जश्न एक बेहतरीन पारी के साथ मनाया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 6 हजार रन ठोक चुके अर्वी ने तीसरे दिन जबरदस्त पारी खेली थी और चौथे दिन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके और 97 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने मैच की पहली पारी में भी 75 रन बनाए थे. भारत के लिए नवदीप सैनी ने 1 और गौतम ने 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में सैनी और दीपक चाहर ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

शॉ-पडिक्कल फिर फेल

भारतीय टीम ने इस दौरे पर ओपनर पृथ्वी शॉ को भेजा था, ताकि वे अफ्रीकी परिस्थितियों में खुद को ढालकर टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोकें, लेकिन शॉ का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा और आखिरकार वह नहीं चुने गए. दौरे की आखिरी पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके. शॉ ने तेज बैटिंग की लेकिन 34 गेंदों में 38 रन (8 चौके) बनाकर आउट हो गए. अभिमन्यु ईश्वरन भी पिछले मैचों की सफलता को नहीं दोहरा सके, जबकि युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी सस्ते में निपट गए. कप्तान हनुमा विहारी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button