खेल-खिलाड़ी

रवि शास्त्री, भरत अरुण और श्रीधर को विदाई देते हुए भावुक हुए विराट कोहली, टीम में दिए गए योगदान को बताया ऐतिहासिक

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 में सफर सोमवार को खत्म हो गया. इसी के साथ भारत के कोचिंग स्टाफ का भी सफर इस टूर्नामेंट के साथ खत्म हो गया है. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर अब टीम के साथ नहीं होंगे. इन्होंने विश्व कप से पहले ही बता दिया था कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाएंगे. भारत ने विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच जीत इन लोगों को विजयी विदाई दी, लेकिन इन सभी के मन में इस बड़े टूर्नामेंट में उम्मीदों पर खरा न उतरने का मलाल तो होगा. विराट कोहली ने एक भावुक ट्वीट के साथ इन तीनों को विदाई दी है और इनके योगदान की तारीफ की है.

कोहली ने लिखा है कि इन तीनों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने इन तीनों के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “आपके साथ एक टीम के तौर पर हमने जो यादें सहेजी हैं और जो शानदार सफर तय किया है उसके लिए शुक्रिया.आपको योगदान काफी बड़ा है और इसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं.”

ऐसा रहा सफर

रवि शास्त्री 2017 से टीम के मुख्य कोच थे और तभी से भरत भी टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे जबकि श्रीधर इनसे पहले से टीम के साथ थे. इनके रहते टीम ने काफी सफलता हासिल की जिसमें सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना रही. भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया. वहीं इस दौरान ये टीम ऐसी टीम बनकर उभरी जो कहीं भी जीत हासिल कर सकती हैं. टीम का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के बेहतरीन आक्रमणों में गिना जाता है. कुछ असफलता भी टीम के हिस्से आईं और उनमें सबसे बड़ी असफलता कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाना रही. भारत ने 2019 में वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में कदम रखा लेकिन न्यूजीलैंड से हार गई. इसी न्यूजीलैंड ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया.आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 में भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button