खेल-खिलाड़ी

विराट कोहली ने खुद नहीं छोड़ी कप्तानी, BCCI की बात नहीं मानने पर लिया गया एक्शन!

रोहित शर्मा टी20 के बाद वनडे टीम के कप्तान भी बन गए हैं. बुधवार को बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कमान दे दी. बड़ी खबर ये है कि विराट कोहली वनडे टीम की कमान नहीं छोड़ना चाहते थे. वो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को लीड करना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई के प्लान अलग थे. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

साढ़े 4 सालों तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली को बीसीसीआई एक सम्मानजनक रास्ता देना चाहती थी लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात नहीं मानी जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. बता दें विराट कोहली ने बतौर कप्तान काफी कुछ हासिल किया है लेकिन वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके और यही बात उनके खिलाफ गई. विराट की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं जीत पाई.

विराट कोहली का बतौर कप्तान प्रदर्शन

अगर जीत के लिहाज से देखें तो विराट कोहली भारत के सर्वकालिक महान वनडे कप्तान हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 में से 65 मैच जीते और उनका जीत प्रतिशतक 68 फीसदी से ज्यादा रहा. भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में 19 में से 15 बाइलेट्रल सीरीज जीती. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका में सीरीज जीती. इन आंकड़ों से साफ है कि विराट कोहली का बतौर कप्तान क्या कद रहा. यही नहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान शानदार बल्लेबाजी भी की. उन्होंने 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. पिछले 20 सालों में अगर सभी भारतीय कप्तानों के शतक जोड़ दें तो उसका आंकड़ा भी 19 है. साफ है विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी अलग छाप छोड़ी है जिससे शायद कोई इनकार नहीं कर पाएगा.

रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौतियां!

बता दें रोहित शर्मा के लिए आने वाले दो साल चुनौती भरे हैं. रोहित शर्मा की पहली चुनौती साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज है जहां वो जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. साल 2022 में ही ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और 2023 में वर्ल्ड कप भारत में है और रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की उम्मीद होगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button