01 मई को श्रीरामकृष्ण मिशन का 125वां स्थापना दिवस
- लखनऊ के निराला नगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में होगा समारोह
लखनऊ। श्रीरामकृष्ण मिशन का 125वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। लखनऊ के निरालागर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में समारोह का आयोजन सुबह से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी राजधानी स्थित मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथा नंद ने दी। उन्होंने बताया कि मठ में सभी कार्यक्रम कोविड-19 के लिए जारी प्रोटोकॉल के तहत किए जाएंगे। सोशल डिस्टैंसिंग व मॉस्क लगाने का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां होने वाले सारे कार्यक्रम मठ के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त व श्रीरामकृष्ण मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, कानपुर के छात्र रहे राजीव कपूर होंगे।
स्वामी विवेकानंद ने की थी मिशन की स्थापना
जानकारी के मुताबिक जब भगवानन श्रीरामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानंद जब 1897 में अपनी अमेरिका यात्रा से वापस भारत आए तो उन्होंने अनुभव किया कि किसी बड़े काम के लिए एक संगठन की आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान परमहंस की वाणी और उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार लिए 01 मई, 1897 को कलकत्ता में श्रीरामकृष्ण मिशन की स्थापना की। मिशन का ध्येय वाक्य ‘आत्मनों मोक्षार्थ जगद् हिताय च‘ हैं। दूसरों की सेवा करना ही मिशन का उद्देश्य है। आज देश के विभिन्न प्रांतों के कई शहरों के अलावा विदेशों में भी मिशन की शाखाएं हैं। जहां आध्यामिक उन्नति के साथ ही सामाजिक सेवा भाव से मिशन की ओर से अस्पताल और कॉलेज चल संचालित किए जा रहे हैं।