चंदौली के जफरपुर गांव के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, अन्य सवारी ट्रेनें प्रभावित
चंदौली: डीडीयू जंक्शन के समीप बड़ा रेल हादसा सामने आया है. जहां पटरी टूटने से मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिससे मालगाड़ी पर लदे 10 कंटेनर पलट गए. वहीं इस घटना से दिल्ली हावड़ा रेल रूट का डाउन मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू तक के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई. फिलहाल आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रिवर्सिबल में जुटे हैं.
दरअसल, बुधवार की सुबह महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक जा रही मालगाड़ी अचानक डिरेल होकर पटरी से उतर गई. जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 10 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. जिसमें टाइल्स समेत भारी मात्रा में लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे करोड़ो की क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
Chandauli: 8 wagons of a container train from Allahabad to Pt. DDU JCT derailed around 6:40 this morning. Restoration work underway; services interrupted on the said route. Trains on the route will either be diverted or will be coming via Vyas Nagar to DDU: Rajesh Kumar, CPRO,ECR pic.twitter.com/RvQ06iUg2c
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2021
वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इसे रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है.