उत्तर प्रदेशबाराबंकी

सतीश शर्मा के मंत्री बनने पर परिवार में खुशी, पत्नी बोलीं- चाहे जितना बड़ा नेता आ जाए पति को कोई हरा नहीं सकता

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में दोबारा से योगी आदित्यनाथ की सरकार का आगाज हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने 52 मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली. योगी कैबिनेट 2.0 में तमाम नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं और कई पुराने लोगों पर फिर से भरोसा जताया गया है. नए चेहरों में बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने सतीश शर्मा को भी योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.

योगी कैबिनेट में शामिल होने पर सतीश शर्मा के परिवार में खुशी का माहौल है. पूरे परिवार ने एक साथ बैठकर योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह देखा. परिवार ने सतीश शर्मा की शपथ का नजारा जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पर देखा. सतीश शर्मा के माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी अपने पिता की कामयाबी से काफी गदगद हैं.

योगी कैबिनेट में बने मंत्री

बाराबंकी की दरियाबाद से लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले सतीश शर्मा को भाजपा आलाकमान ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल सतीश शर्मा ने बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. सतीश शर्मा ने लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीतकर 2-2 पूर्व मंत्रियों को हराने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 2017 में सपा के पूर्व मंत्री रहे स्व. राजा राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा हड़ाहा और इस बार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को सतीश शर्मा ने करारी शिकस्त दी. सतीश शर्मा को इस बड़ी कामयाबी के चलते ही बीजेपी आलाकमान ने उन्हें बड़े तोहफे से नवाजा है.

सतीश शर्मा के पिता बोले- दिने रात जनता की किया है सेवा

वहीं, सतीश शर्मा के मंत्री बनाए जाने पर उनके पिता राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनका बेटा जब से विधायक बना है वह सिर्फ की जनता के लिए समर्पित है. पिता ने बताया कि बेटे सतीश ने दिन-रात क्षेत्र की जनता की सेवा की है. इसी वजह से उन्हें लगातार दूसरे चुनाव में बंपर जीत हासिल हुई है. सतीश शर्मा की माता राजेश्वरी शर्मा ने कहा कि उनके बेटे के साथ उनका और क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है.

पिता की कामयाबी से बच्चे भी हैं गदगद

सतीश शर्मा की मां का कहना है उनका बेटा हमेशा लोगों के लिए जी जान से खड़ा रहता है. इसीलिए आज वह कामयाब हुआ है. सतीश शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा की मानें तो उनके पति 24 घंटे में से 18 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं. इसीलिए जनता का प्यार और आशीर्वाद उनके साथ है. सतीश शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा का कहना है कि चाहे जितना भी बड़ा नेता उनके खिलाफ चुनाव लड़ने आ जाए उन्हें हरा नहीं सकता, क्योंकि उनके पति हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं. सतीश शर्मा के बच्चे भी अपने पिता की कामयाबी से काफी गदगद हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button