अलीगढ़उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

अलीगढ़ में बोले सीएम योगी, बीजेपी सरकार में सभी वर्गों के लोगों की सुरक्षा की गारंटी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में सभी वर्ग के लोग सुरक्षित हैं और जिस तरह से अलीगढ़ का ताला सुरक्षा की गारंटी है, उसी तरह राज्य में भी बीजेपी सरकारआम लोगों की सुरक्षा की गारंटी है. उन्होंने कहा कि महान स्वाधीनता सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की जन्मस्थली व ‘तालों के शहर’ अलीगढ़ में आज फिर से आने का सौभाग्य मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में ‘डबल ऊर्जा’ के साथ श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की कर्मस्थली अलीगढ़ का विकास हुआ है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार 43 लाख परिवारों को घर दिया है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की डबल इंजन सरकार में ही संभव हो सका है.

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में अलीगढ़ का कायाकल्प हो रहा है और अलीगढ़ को नई पहचान मिल रही है. उन्होंने कहा कि ‘राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय’ व उ.प्र. डिफेंस कॉरिडोर तो इसकी एक झांकी है. उन्होंने कहा कि अपार रोजगारों के सृजन के साथ अब अलीगढ़ शिक्षा और रक्षा क्षेत्र में वैश्विक पटल पर भारत की पहचान बनेगा और इसके लिए राज्य की बीजेपी सरकार ने पहले से ही तैयारी की है. सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ का ‘ताला’ सुरक्षा की गारंटी है और यहां के ताले उद्योग को ओडीओपी योजना ने सुरक्षित किया है. राज्य में ये योजना बीजेपी सरकार लाई है और स्थानीय स्तर पर होने वाले उत्पादों को इस योजना से सुरक्षा मिली है.

यूपी में पिछले पांच साल में 43 लाख परिवारों को मिला घर

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में पिछले पांच सालों के दौरान राज्य के 43 लाख परिवारों को अपना घर मिल सका है. राज्य में आमजन के ‘अपना घर-पक्का घर’ की इच्छा को राज्य की डबल इंजन सरकार ने पूरा किया है और इसे पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजना से राज्य में 43 लाख परिवारों को अपनी ‘छत’ का सुख मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रदेशवासी को चिकित्सा में धन की कमी नहीं आएगी. क्योंकि राज्य में करोड़ों नागरिकों और अलीगढ़ के 2,76,463 लोगों को ‘आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड’ के जरिए मुफ्त चिकित्सा की सुविधा मिल रही है.

सीएम योगी ने गिनाए अलीगढ़ की विकास कार्य

वहीं अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि लोक-कल्याणकारी राज्य’ की अवधारणा को साकार करने के लिए बीजेपी सरकार ने वृद्धों, निराश्रित महिलाओं व दिव्यांगजन की पेंशन को दो गुना किया है और इसके तहत अलीगढ़ में 61,169 वृद्धजन, 17,717 दिव्यांगजन और 45,028 निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी गई है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के छर्रा में नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बरौली में अटल आवासीय विद्यालय व खैर में आईटीआई का निर्माण भी जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button