महिलाओं को जोड़कर सक्रिय करेगा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को जोड़कर सक्रिय किया जा रहा है। एआईएमआईएम की उत्तर प्रदेश की महिला विंग की अध्यक्ष एडवोकेट नजमा फातमा ने इस पर काम शुरु कर दिया है और तेजी से गतिविधि बढ़ाने में जुटी है।
महिला विंग की उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष नजमा ने सोमवार को बताया कि बीते दिनों महिलाओं की साथ बैठकें हुई तो उसी में कुछ नाम निकल कर आये और जिनको पद देकर आगे बढ़ाया जा रहा है। लखनऊ में आज उन्होंने हसीना हाशमी को जिला अध्यक्ष बनाया है। आने वाले दिनों में अन्य जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी। अभी तक लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, बलरामपुर में जिलाध्यक्ष बना दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल के बाद इफ्तार पार्टी का भी आयोजन होगा। एआईएमआईएम पार्टी ने महिलाओं को जोड़ने के लिए और भी छोटे बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी है। अभी इफ्तार में महिलाओं की भूमिका दिखलायी पड़ेगी।
लखनऊ की जिलाध्यक्ष हसीना हाशमी ने कहा कि हमें अपने जिले में विधानसभा की कमेटी बनानी है। बैठकें समय से हो, उस पर काम करना है। मैं नौकरी छोड़कर राजनीति में आयी थी।और सबसे पहले समाजवादी पार्टी ज्वाइन फिर आवैसी के विचारों के कारण एआईएमआईएम में आना होगा। अब दूसरे किसी पार्टी में नहीं जाऊंगी।