उत्तर प्रदेशऔरैया

औरैया : कंबाइन मशीन से कटाई से बिफरे सिपाही ने मशीन में लगाई आग

औरैया। सहायल थाना क्षेत्र के गांव बिचौली में धान की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन में आग लग गई। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। कुछ ग्रामीणों ने थाने में तैनात सिपाही पर आरोप लगाया कि मशीन में ज्वलनशील तरल डाल दिया इसके बाद आग लगा दी।सिपाही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसान के साथ बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच कराने की बात कही है।

बता दें कि सहायल थाना क्षेत्र के बिचौली गांव में किसान चरण सिंह के खेत में कंबाइन मशीन धान की कटाई कर रही थी। किसान चरण सिंह का आरोप है कि सहायल थाने में तैनात एक सिपाही वहां आया और कंबाइन में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) न होने की बात कही। सिपाही इसके बाद गाली-गलौज करने लगा और काम रुकवा दिया। इसी दौरान मशीन में आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद दमकल कर्मियों व पुलिस को सूचना दी गई।

किसान ने जब सिपाही का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो सिपाही मिट्टी फेंकते हुए आग बुझाने लगा। वहीं किसान द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया गया। वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने सीओ सिटी को जांच करवाने और दोषी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही। उधर, हादसे की वजह से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर जांच शुरू की है। राजकुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button