उत्तर प्रदेशसीतापुर
जल निगम भर्ती घोटाला में CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आजम खान, अब 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का मुश्किलें योगी सरकार में कम होने का नाम नहीं ले रही है. यूपी के जल निगम भर्ती घोटाले मामले में लखनऊ की CBI कोर्ट में सोमवार को आजम खान पेश किए गए. जहां सीतापुर जेल से आजम खान को लखनऊ लाया गया. इस दौरान SIT ने जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान समेत 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
दरअसल, चार्जशीट दाखिल होने के बाद ट्रायल शुरू करने के लिए आरोपी का कोर्ट में पेश होना जरूरी होता है. इसलिए आजम खान को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, CBI कोर्ट में आजम खान को चार्जशीट की कॉपी दी गई और उसके साथ ही निर्देश दिया कि 29 नवंबर को होने वाली अब अगली सुनवाई में आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से जुड़ेंगे.