बलरामपुर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उपलक्ष में एक गोष्ठी का किया गया आयोजन

बलरामपुर तुलसीपुर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उपलक्ष में देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के निर्देशन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग, एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने डॉ राजीव रंजन का माल्यार्पण करके स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।इस कार्यक्रम के संयोजक एवं जीव विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की पृष्ठभूमि एवं इसकी उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को वर्तमान सामाजिक आर्थिक परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे इस समिट के महत्व से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राजीव रंजन ने विभिन्न आंकड़ों की सहायता से प्रदेश में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की महत्ता को रेखांकित करते हुए युवाओं के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस समिट में सम्मिलित होने वाले इन्वेस्टर्स  (विभूतियों) के नामों के साथ प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे निवेश की मात्रा एवं उसकी सार्थकता पर बल देते हुए यह साबित किया कि किस तरह माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से इस बार प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ निवेश को आकर्षित किया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के वर्तमान परिप्रेक्ष्य एवं भविष्य में इसके द्वारा होने वाले लाभों को गिनाते हुए डॉ राजीव रंजन ने प्रदेश के चौमुखी विकास में युवाओं के सम्मिलित होने का आह्वान किया तथा विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा पेश किया। डाक्टर राजीव रंजन की मुग्ध कर देने वाली वाणी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता समझते हुए बच्चे गदगद हो उठे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए आयोजित किए जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बारे में बच्चों को अवगत कराया। डॉ सिंह ने इस समिति के बहुआयामी प्रभावों पर चर्चा करते हुए बच्चों को इसके बारे में सकारात्मक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए यह एहसास दिलाया कि उनका भविष्य न सिर्फ सुरक्षित हाथों में है बल्कि उनके भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता के साथ 24 घंटे तत्पर है। अंत में इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राजीव रंजन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी बच्चों शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज यादव एवं आदर्श पांडे सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button