उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी से सिक्ख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान के गुरूद्वारा रवाना

  • सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड के नेतृत्व में 34 तीर्थयात्रियों को सिरोपा देकर किया गया विदा

लखनऊ। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश से 34 सिक्ख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में वैसाखी मनाने के लिए मंगलवार को बाघा बॉर्डर से होकर रवाना हुआ । यात्रा यूपी सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड के नेतृत्व में गई। बोर्ड के यात्रा सेक्रेटरी राजवंत सिंह बग्गा ने बताया है कि इस यात्रा में लखनऊ , वाराणसी, फतेहपुर, गाजियाबाद , मुगलसराय, गाजीपुर लखीमपुर , सुल्तानपुर, के यात्रियों को यू.पी. सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने सिरोपा देकर और यहियागंज गुरूद्वार के ज्ञानी परमजीत सिंह ने अरदास करके रवाना किया।

उन्होंने अरदास की वाहेगुरु दोनों देशों में आपसी मेल मिलाप और सद्भावना रहे। कई बुजुर्ग यात्री को वीजा मिलने की खुशी थी कि उनके आंखों में आंसू निकल आए। यात्रा पार्टी लीडर जगजीत सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई। यह यात्रा श्रीगुरू नानक देव साहिब जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब से पंजा साहिब, हसन अब्दाल ,करतारपुर साहिब होते हुए 21 अप्रैल को वापस भारत आएगी। यात्रा में सभी यात्रियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया है।

बोर्ड के परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि यह यात्रा साल में चार बार जाती है। नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर , अप्रैल में वैशाखी पर्व, जून में श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व एवं मई में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर जाती है। उन्होंने बताया कि जिस भी संगतो ने जाना हो वह यात्रा सेक्रेटरी राजवंत सिंह बग्गा से संपर्क करें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button