उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

विधानसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका लगा है. सपा के सीनियर नेता और पूर्व पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला आज बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. शारदा प्रताप शुक्ला के साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उन्नाव जिलाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतीश कुमार शुक्ला समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

सपा नेता को बीजेपी में शामिल कराने के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य श्री दयाशंकर सिंह और बीजेपी नेता श्री राजेश्वर सिंह भी लखनऊ में मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया. सपा नेता को बीजेपी में शामिल कराने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार ने राज्य को खुशहाल बनाने के लिए काम किया.

योगी सरकार में सुधरी कानून-व्यवस्था

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दशक से चरमराई कानून व्यवस्था को योगी सरकार ने सुदृढ़ किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बहन, बेटी की सुरक्षा और प्लाट, जमीन, मकान की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई. बीजेपी प्रदेस अध्यक्ष बोले कि  यूपी की सुदृढ़ कानून व्यवस्था से निवेश और निवेश से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में माफिया, अपराधी, गुंडे या तो जेल में हैं या फिर घर की कोठरी में छिपे हुए है.

सपा नेता ने जॉइन की बीजेपी

बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए सभी को मिलकर एक बार फिर से राज्य में कमल खिलाना होगा. जिससे एक बार फिर से गांव, गरीब, किसान, नौजवान की खुशहाली और मां, बहन, बेटी के सम्मान की सरकार बन सके. बता दें कि सपा के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने पहले ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था, आज उन्होंने बीजेपी का दामन थामन लिया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button