यूपी चुनाव से पहले प्रियंका का आधी आबादी पर नया दांव, महिलाओं से करेंगी सीधा संवाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महिलाओं पर फोकस कर रही है. कांग्रेस राज्य में महिला को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे कर रही है. ताकि आधी आबादी को चुनाव के दौरान अपने पक्ष में लाया जा सके. वहीं प्रियंका गांधी के इस कदम से अन्य सियासी दल भी महिलाओं को अपने पक्ष में लाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं अब प्रियंका गांधी चुनाव से पहले नया दांव खेला है. इसके तहत प्रियंका गांधी अब महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी. इसके लिए जोन के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
असल में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महिला कार्ड खेला है. जिसको लेकर राज्य में चर्चा जोरों पर है. हालांकि राज्य में कांग्रेस का वोटबैंक खत्म होने की कगार पर है. लेकिन कांग्रेस विधानसभा चुनाव में महिलाओं को बड़े वोट बैंक के रूप में देख रही है. इससे पहले पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा करते हुए विपक्षी खेमे में हलचल पैदा कर दी हैऔर 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया था.
महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी प्रियंका गांधी
फिलहाल अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी उनकी समस्याओं को जानेंगी. इसके बाद कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में महिलाओं की समस्याओं को शामिल करेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी. प्रियंका गांधी चुनाव के मद्देनजर यूपी में लगातार सक्रिय हैं औदौरा कर रही हैं. पिछले दिनों ही वह अपने दौरे के दौरान खेत में काम कर रही महिलाओं से भी मिली थी. फिलहाल बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के लिए जोनवार कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.
आशा कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय का किया था ऐलान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस आशा बहनों की लड़ाई लड़ेगी और अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो आशा वर्कर को दस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा. प्रियंका गांधी गुरुवार को लखनऊ में आशा वर्कर्स से मिलीं. असल में शाहजहांपुर से आई आशा वर्कर्स ने कहा कि वह 2018 से अपना बकाया मांगने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. जिसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की.