उत्तर प्रदेशलखनऊ

वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए बायोफ्यूल्स एक नया माध्यम

लखनऊ। स्टांप पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जयसवाल ने कहा कि आज पूरा विश्व वायु प्रदूषण से ग्रसित है जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार रहते हैं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बायोफ्यूल्स सीएनजी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाना अति आवश्यक है।

तेल के आयात देश के बहुत सारा रुपया विदेश जाता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर डालता है। बायोफ्यूल्स बहुत ही अच्छा विकल्प, जो एवं प्रदूषण मुक्ति के लिए बेहतर माध्यम।

मंत्री ने यह बात मंगलवार को गोमती नगर विभूति खंड स्थित कृषय बायोफ्यूल्स के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने कहा कि स्वदेशी अपनाने एवं प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए बायोफ्यूल्स एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए बायोफ्यूल्स को सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व अपना रही है यह अपने देश में अन्ना,मक्का,जेट्रोफा वेस्टेज सब्जी से बनता है जो किसानों को भी बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगे केपीपीएल के निदेशक शिवशंकर विक्रांत ने कहा कि कृषय बायोफ्यूल्स बिहार झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में अपने सेवा का विस्तार करने जा रही है प्रदेश भर में रिटेल आउटलेट पम्म लगाने का लक्ष्य है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button