उत्तर प्रदेशमथुरा

सत्ता में वापसी के लिए संतों को साधने में जुटी BSP, सतीश चंद्र मिश्रा ने साथ में किया भोजन

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले साधु संतों से मुलाकात की और फिर साधु संतों के साथ भोजन किया. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम हमेशा संतों को पूजते आए हैं और आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है, हम वृंदावन में पूजा-पाठ और संतों के सानिध्य के लिए यहां पर आए हैं. अभी संतों का सानिध्य मिला है फिर हम बांके बिहारी के दर्शन करेंगे और फिर शाम के वक्त दीपदान करेंगे.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि काफी देरी से तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है. यह सब चुनावी फंडा है. चुनाव नजदीक है इसीलिए इन्हें वापस लिया है और हमें लग रहा है कि अगर इनकी सरकार फिर बनी तो उसी दिन कृषि कानूनों पर बातचीत होगी. किसानों को पूरी तरह परेशान कर दिया. लंबे समय तक वह धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. कई किसानों की जान चली गई. किसानों ने लाठियां खाई लेकिन हर मौसम में किसानों ने डटकर सरकार का मुकाबला किया.

सतीश चंद्र मिश्रा ने सरकार पर जमकर साधा निशाना 

सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा, ‘पहले ये कहते थे कि तीन कृषि कानून किसानों के हितों में बने हैं और बॉर्डर पर किसान नहीं बैठे. तमाम तरह की अनर्गल बातें हुई लेकिन आम जनता की जीत हुई. किसानों की जीत हुई. हमारी पार्टी और हमने भी कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. आज चुनाव नजदीक है. इन्हें तीन कृषि कानूनों को हार के डर से वापस लेना पड़ा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button