बांदा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कर्जमाफी का किया वादा
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2021/11/-भूपेश-बघेल-e1637207288141.jpg)
उत्तर प्रदेश के बांदा में छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता की और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. लखीमपुर घटना में किसानों के हत्यारों को प्रदेश सरकार बचाने का कार्य कर रही है. हमारी पार्टी आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि हमारा संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोगों को जोड़ रहा है.
सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गयी किताब के विवाद पर उन्होंने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं. उससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है और न ही उन्होंने कांग्रेस से पूछकर पुस्तक लिखी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व सावरकर की सोच है क्योंकि सावरकर अंग्रेजी में सोंचते थे और हम लोग पारंपरिक राष्ट्रवाद को मानते हैं, लेकिन बीजेपी और संघ उत्तेजक राष्ट्रवाद को मानते हैं. हमारे अंदर बदले की भावना नहीं है. अगर कोई कुछ कहता है तो हम उनकी बातों का सम्मान करते हैं. आज हालात ऐसे है कि अगर आप मोदी और अमित शाह को कुछ कह दें तो आप देशद्रोही हैं.
कंगाना को लेकर कही ये बात
कंगना रानौत के आजादी वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिसे जेड श्रेणी की सुरक्षा और पद्मश्री मिला है तो वह वही ही बोलेंगी. क्योंकि वह संघ की भाषा बोल रही हैं. उस महिला ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों का अपमान किया है. जिसे इतिहास का कोई ज्ञान नही है उस महिला की क्या सोच होगी.
सरकार आने के बाद सबसे पहले होगी कर्जमाफी
RSS की तुलना नक्सल से करने वाले बयान पर बोला कि जैसे नक्सलियों को हैदराबाद व अन्य जगहों से नियंत्रित किया जाता है, वैसे ही संघ को नागपुर से नियंत्रण किया जाता है और वह लोग यहां आकर लोगों को भड़काने का काम करते हैं. उनके लोकल स्तर के रहने वालो बंधुआ मजदूर हैं, हम आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमारा संगठन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. हम गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार आयेगी तो हम सबसे पहले किसान की कर्ज माफ करेंगे.