भगवामय हुआ पूर्व पीएम चन्द्रशेखर का कुनबा, भाजपा में शामिल हुए एमएलसी रविशंकर सिंह
बलिया। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के भाजपा में शामिल होने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का कुनबा पूरी तरह से भगवामय हो गया। रविशंकर सिंह बुधवार को लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्य की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इसी के साथ आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पौत्र लगातार तीन बार से स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हैं। पिछली बार सपा के सदस्य के रूप में उन्होंने जीत हासिल की थी। चन्द्रशेखर के रहते रविशंकर सिंह पप्पू काफी रसूख वाले माने जाते थे। बाद में बदली परिस्थितियों में पूर्व पीएम के छोटे पुत्र नीरज शेखर ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और वे फिलहाल भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं।
एमएलसी रविशंकर सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही पूर्व पीएम चंद्रशेखर का राजनीति में सक्रिय लगभग पूरा परिवार भगवाधारी हो गया है। इसे जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है क्योंकि एक समय पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का परिवार समाजवादी राजनीति के लिए जाना जाता था। अब रविशंकर सिंह पप्पू के भाजपा में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि उनकी निगाह आगामी एमएलसी चुनाव के टिकट पर है।