उद्यमियों के लिए रेड कार्पेट बिछाएगा गीडा, 345 करोड़ से अधिक का होगा निवेश; 5000 से अधिक को मिलेगा रोजगार
गोरखपुर के गीडा को भी ग्रेटर नोएडा की तरह ही विकसित करने की तैयारी है। बाहर से उद्यमी यहां आकर औद्योगिक इकाई लगाने की तैयारी कर रहे हैं। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने ऐसे उद्यमियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करने की बात कही है। जल्द ही गीडा में 345 करोड़ का निवेश होगा। इससे 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने को निर्देशित किया था। इस पर जिलाधिकारी और गीडा सीईओ की सक्रियता बढ़ गई है। गीडा द्वारा करीब 40 एकड़ क्षेत्रफल में 106 उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं और यहां विकास कार्य चल रहे हैं। जल्द ही यहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो जाएंगी और 345 करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। उम्मीद है कि इस निवेश से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोग रोजगार पाएंगे। इन्हीं भूखंडों में रेडीमेड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गारमेंट पार्क के तहत आवंटित भूखंड भी शामिल हैं। रेडीमेड गारमेंट में करीब 60 उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। जल्द ही और भूखंड भी आवंटित होंगे।
प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी करेगी 100 करोड़ का निवेश
प्लास्टिक उत्पाद के निर्माण के लिए करीब 5.5 एकड़ भूखंड मेसर्स तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया है। यहां करीब 100 करोड़ से अधिक का निवेश होगा, जिसमें करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। आदित्य मोटर प्रालिको पांच एकड़ भूमि दी गई है।
क्रॉकरी की फैक्ट्री में होगा 50 करोड़ का निवेश
मेसर्स क्वार्टज ओपलवेयर को पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मुंबई के उद्योगपति रवींद्र अग्रवाल यहां जर्मन तकनीक एवं यूरोपियन मानक के ग्लासवेयर बनाएंगे। इसमें 50 करोड़ का निवेश होगा और करीब 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह गीडा के सेक्टर 26 भीटी रावत में 30 एकड़ क्षेत्रफल में 11 भूखंडों का आवंटन विभिन्न उद्योगों के लिए किया गया है। रेडीमेड गारमेंट पार्क के तहत 12 एकड़ के 56 छोटे उद्यमियों को ओडीओपी के तहत आवंटित हैं।
वसुंधरा नगर के पास बनेगा 2.75 लाख लीटर क्षमता का संपवेल
देवरिया रोड के सिंघड़िया इलाके की जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए वसुंधरा एन्क्लेव के पास 2.75 लाख लीटर क्षमता का संपवेल का निर्माण होगा। इस संपवेल में इकट्ठा होने वाले पानी को निकालकर मुख्य नाले तक डालने के लिए करीब 150 हार्स पावर क्षमता के पांच पंपसेट लगाए जाएंगे। इससे सिंघड़िया से जुड़े इलाके के करीब 20 हजार लोगों को फायदा होगा। सीएंडडीएस के अधिकारियों का कहना है कि 31 मई तक संपवेल समेत नाले का निर्माण पूरा हो जाएगा। सीएंडडीएस के स्थानिक अभियंता ओपी यादवका कहना है कि वसुंधरा नगर में संपवेल का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। इसकी क्षमता करीब 2.75 लाख लीटर की होगी। 40 हार्सपावर के तीन और 15 हार्सपावर के दो पंप लगाए जा रहे हैं। इससे संपवेल में इकट्ठा होने वाले पानी को निकालकर मुख्य नाले में डाला जाएगा।
गीडा में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए अवस्थापना सुविधाओं को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। उद्यमियों को जो भूखंड आवंटित हुए हैं, उनमें जल्द सिविल वर्क शुरू होंगे। आने वाले छह महीने में 350 करोड़ से अधिक के निवेश से फैक्ट्रियां स्थापित होंगी।
– पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा