हेलीकॉप्टर हादसा : प्रशासनिक अधिकारियों संग जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। हादसे में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ 11 अधिकारी मौत के गाल में समा गये थे। गुरुवार को जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों संग सभी मृतकों को दो मिनट का मौन धारण श्रद्धांजलि दी।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक से पूर्व जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार तथा समस्त बैंकर्स की उपस्थिति में तमिलनाडु के कुन्नर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर क्रेश होने पर हुई दुःखद दुर्घटना में हुई मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर का क्रैश होना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश ने जांबाज सैन्य अफसर को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। सीडीओ ने कहा कि हादसे मारे गये सभी सैन्य अधिकारियों को कानपुर प्रशासन की ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हे अपने चरणों में स्थान दे।