महराजगंज-सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल की सीमाओं पर हाईअलर्ट

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद महराजगंज और सिद्धार्थ नगर से जुड़ी नेपाल की सीमाओं पर हाईअलर्ट है। सीमा सुरक्षा बल के साथ सिविल पुलिस व खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
नेपाल से आने वालों की डॉग स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर व मिरर डिटेक्टर की मदद से कड़ी जांच की जा रही है। संदिग्ध प्रतीत होने पर नाम-पता व फोटो रजिस्टर में दर्ज करने के साथ आईडी प्रूफ की जांच भी जारी है। सोनौली पुलिस व एसएसबी पगडंडी रास्तों पर भी संयुक्त रूप से गश्त कर रही है।
नेपाल पुलिस की ली जा रही मदद
बताया जा रहा है कि आरोपी के मुंबई और नेपाल आने-जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि पता चल सके कि हमले का आरोपी कितनी बार सीमा से होकर आया-गया है। आने-जाने के समय उसके साथ कोई था या नहीं? इस मामले में नेपाल पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
नो-मेंस-लैंड के आसपास गश्त
सुरक्षा एजेंसिया संयुक्त रूप से नो मेंस लैंड के आसपास गश्त कर रही हैं। सीमा के सभी पगडंडी मार्गों पर भी कड़ा पहरा लगा दिया गया है। खुफिया विभाग के अनुसार नेपाल के रास्ते भारत में कई संगठन घुसपैठ की फिराक में हैं। लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिदीन व सिमी आदि संगठनों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं और चौकसी बरतने लगी हैं।
सीमा की हर गतिविधि पर नजर
सुरक्षा एजेंसियों व खुफिया विभाग की नजर सीमा पर हो रही हर गतिविधि पर है। गृह मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। नेपाल से आने-जाने वालों की गहन तलाशी के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़ क्षेत्र के कोटिया बॉर्डर पर पुलिस एवं एसएसबी के जवानों की ओर से निगरानी बढ़ा दी गयी है। पेट्रोलिंग की जा रही है। भारत-नेपाल के खुनवा बॉर्डर पर भी चौकसी है। सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग में राष्ट्र विरोधी तत्वों, तस्करों पर नकेल कसने का संदेश दिया।
बोले क्षेत्राधिकारी
सीओ नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा के अनुसार सीमा पर अलर्ट है। एसएसबी और नेपाल सशस्त्र पुलिस के साथ सीमा व पगडंडी रास्तों पर गश्त कर कड़ाई से जांच शुरू है। संदेह होने पर आईडी प्रूफ की जांच के अलावा नाम, पता दर्ज हो रहा है और संबंधित का फोटो भी जमा करवाया जा रहा है।