उत्तर प्रदेशझाँसीबड़ी खबर

झांसी में मुख्यमंत्री योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, किसी को फटकार लगाई तो किसी को दी नसीहत

  • जल जीवन मिशन बुंदेलखंड परियोजना का कार्य पूर्ण न करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
  • माफियाओं के खिलाफ अपेक्षित कार्यवाही न होने पर जताया असंतोष
  • ललितपुर में कानून व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

झांसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में झांसी मण्डल के अन्तर्गत आने वाले झांसी, ललितपुर,जालौन जिले की परियोजनाओ, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के तेवर तल्ख नजर आए। उन्होंने किसी के खिलाफ कार्रवाई, किसी को फटकार, तो किसी को नसीहत देते हुए समझाया।उन्होंने अमृत पेयजल का कार्य पूर्ण न करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। उन्होंने ललितपुर की घटना को लेकर एसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्रवाई में देरी कैसे हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बरते जाने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा की जाए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराया जा सके।

जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर कराएं विकास कार्य

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यो में तेजी लाते हुए योजनाओं और विकास कार्यों को समय बाध्यता व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो जाने पर लागत में कमी आती है और जनता को विकास योजनाओं का समय से लाभ मिलता है।

बेकार प्रगति देख कम्पनी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत अमृत पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का सेकंड फेस की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन्होंने निर्देश दिए की संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कार्यदाई संस्थाएं जिनकी कार्यक्षमता शिथिल है उनके स्थान पर अन्य एजेंसियों द्वारा कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि योजना समय से पूर्ण हो सके।

जनप्रतिनिधि एक-एक विद्यालय लें गोद

मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा की ऑपरेशन कायाकल्प में विद्यालय अच्छे बन सकें हैं, जनप्रतिनिधि भी एक-एक विद्यालय गोद ले ताकि विद्यालयों में सुधार आ सके। उन्होंने कहा विद्यालयों में पूर्व से अधिक सुधार आया है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यही भविष्य की नींव है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को स्कूल ड्रेस, जूते,मोजे आदि की धनराशि दी है अभिभावक उन्हीं पर व्यय करना सुनिश्चित करें।

उद्योग सृजन को गति देने को उद्योग बंधु की बैठक

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में उद्योग सृजन की संभावना को गति देने के लिए उद्योग बंधु की बैठक में जनप्रतिनिधियों और बैंकर्स एक साथ बैठक करें तो रोजगार के प्रयास अधिक तेजी से बढ़ेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर ही प्रवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा तहसील स्तर,ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर तैनात अधिकारी वही रहना सुनिश्चित करें।

गौ आधारित खेती को करें प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में गौ आधारित खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। मार्केटिंग व ब्रांडिंग के माध्यम से किसानों को गौ आधारित खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बुंदेलखंड में नस्ल सुधार के कार्य को भी बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन विभाग इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने बुंदेलखंड में गोवर्धन योजना के मॉडल को भी लागू करने की बात कही ताकि क्षेत्र में गोबर गैस प्लांट अधिक से अधिक स्थापित हों। उन्होंने बड़ी गौशालाओं के सृजन के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गोवंश संरक्षित किए जाएं जो भी गोवंश बाहर हैं उन्हें गौशाला में संरक्षित किया जाना सुनिश्चित करें।

ललितपुर की घटना पर बोले, कैसे हुई देरी

मुख्यमंत्री द्वारा मंडल की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कानून व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनपद ललितपुर में हुई घटना को लेकर भी गहरा असंतोष व्यक्त किया और पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में जवाब तलब किया।उन्होंने विलम्ब से की गई कार्यवाही पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की।

माफियाओं पर कार्रवाई न होने से असंतुष्ट दिखे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री द्वारा मंडल में माफियाओं के खिलाफ अपेक्षित कार्यवाही न होने पर भी गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पेशेवर माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माफियाओं के प्रति संवेदना न हो कामन आदमी के प्रति संवेदना होनी चाहिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर जो समुचित तरीके से उतारे गए हैं वह पुन: न लगे इसको अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही साथ आवाज सीमित रहे परिसर के बाहर न जाने पाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी की जवाबदेही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक कार्यक्रम धर्म स्थल पर हों जुलूस यात्रा की अनुमति हो तभी आयोजन किया जाए, इसके अतिरिक्त अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसे भी सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।

सीएम ने बुन्देली धरोहर की पुस्तक का किया विमोचन

सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा से पूर्व बुंदेलखंड के परंपरागत साहित्य, इतिहास, कला संस्कृति एवं अन्य धरोहरों को मंडल प्रशासन द्वारा संरक्षित करने के किए जा रहे प्रयासों की पुस्तिका का मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।

मंडलायुक्त ने दी मंडल के विकास कार्यों की जानकारी

समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त डॉक्टर अजय शंकर पांडेय ने मंडल की तीनों जिले झांसी,जालौन एवं ललितपुर की विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी जानकारी दी। जनपद झांसी में पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्राधिकरण, रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में 500 बेड का विस्तारीकरण, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर रेलखंड झांसी ग्वालियर मार्ग पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी दी। जनपद ललितपुर में एयरपोर्ट, राजकीय मेडिकल कॉलेज, मेडिकल हर्बल पार्क एवं जनपद ललितपुर में रॉक फास्फेट खनिज, लौह अयस्क, स्वर्ण धातु एवं प्लेटिनम समूह की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जनपद झांसी, ललितपुर और जालौन में किए जा रहे अभिनव प्रयोग के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री को मंत्री समूह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंडल के जनपदों के निरीक्षण व उनके भ्रमण की भी विस्तृत जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री श्रम विभाग मन्नू लाल कोरी, सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य, एम एल सी श्रीमती रमा निरंजन, मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपरआयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, जेडीसी श्रीमती मिथलेश सचान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button