उत्तर प्रदेशसुलतानपुर

जमीनी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल युवक ट्रामा सेंटर रेफर

सुल्तानपुर: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. जहां हिस्ट्रीशीटर समर्थकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दबंगों ने एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एंबुलेंस तोड़ने के मामले में अलग से मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

मामला सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत इरुल गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी बृजेश कुमार यादव पुत्र हौसला प्रसाद निवासी कौरियावां रेलवे स्टेशन रोड ने बब्बन यादव निवासी ईरुल से 2 साल पहले जमीन खरीदी थी, लेकिन बृजेश कुमार यादव के नाम पर तहसील में दाखिल खारिज नहीं हो पाई थी. बीती रात अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहानी गांव से हिस्ट्रीशीटर बृजेश कुमार यादव अपनी मोटरसाइकिल से निवास कूरेभार के कौडियावां आ रहे थे. इसी बीच गांव के नहर के निकट सत्यवान सिंह उर्फ विपिन अपने चार पांच साथियों के साथ खड़े थे.

इसी बीच बृजेश की उनसे कहासुनी होने लगी. हल्ला गुहार पर बृजेश कुमार यादव की तरफ से अजय सिंह और अभय सिंह मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. जिसमें सत्यवान सिंह को गोली लग गई. गोली चलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया था. वहीं बृजेश कुमार यादव को भी लाठी डंडे से पीटा गया. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. दोनों लोगों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय थाना अध्यक्ष श्री राम पांडे मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने बताया कि आपसी विवाद में सत्यवान सिंह को गोली लगी है. उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है. बृजेश कुमार यादव जो हिस्ट्रीशीटर हैं, कूरेभार थाना क्षेत्र के कौड़ियावां का रहने वाला हैं. इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने पर परिजनों की तरफ से एंबुलेंस तोड़ी गई है. इसके लिए अलग से विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button