उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

यूपी में फिर खिल सकता है कमल, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है सपा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) आने वाले हैं. लगातार सपा, बसपा और कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने में लगी है. तो वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ मिलकर जनता को अपने विकास के काम गिनाने में लगे हैं. हालांकि किसकी सरकार बनेगी ये फैसला चुनावों के बाद ही हो सकेगा. लेकिन एक्जिट पोल से कुछ स्थिति साफ होती दिख रही है.

मंगलवार को आए टाइम्स नाउ-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल (TIMES NOW-Polstrat Opinion Poll) के अनुसार बीजेपी सत्ता में फिर से वापसी कर सकती है. हालांकि बीजेपी को सीटों को लेकर बड़ा नुकसान होगा. 2017 के विधानसभा चुनाव में 312 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 239-245 सीटें ही मिलने के आसार हैं. इतनी सीटों के साथ बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटें होनी जरूरी है.

सपा दूसरे नंबर पर हो सकती है सबसे बड़ी पार्टी

समाजवादी पार्टी (सपा) 119-125 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रह सकती है. 2017 के मुकाबले सपा के लिए ये एक बढ़त होगी. 2017 में उसे सिर्फ 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बसपा को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं. ओपिनियन पोल के हिसाब से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 28-32 सीटों के बीच जीत सकती है. प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रयास के बावजूद, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस यूपी के मतदाताओं को प्रभावित करने में सफल होती नहीं दिख रही है.

क्षेत्रवार सीट का अनुमान

बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल 19 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है. सपा को 0-1 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. बसपा को 2-5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी को केवल 1-2 सीटें ही मिल सकती हैं. दोआब क्षेत्र में, भाजपा को कुल 71 सीटों में से 37-40 सीटों पर कब्जा करने का अनुमान है. समाजवादी पार्टी को 26-28 सीटें मिल सकती हैं, उसके बाद बसपा को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 0-2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

पूर्वांचल की 92 सीटों में से 47-50 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं, जबकि सपा को पूर्वांचल में 31-35 सीटें मिल सकती हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, बीजेपी को 40-42 सीटों के बीच, सपा को 21-24 सीटों के बीच, बसपा को 2-3 सीटों पर जीत की संभावना है.

अवध की 101 सीटों पर मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच है. सर्वे में बीजेपी को 69-72 सीटें, सपा-23-26 और बसपा को 7-10 सीटों का संकेत मिला है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 84 सीटें मिली थीं. दूसरी ओर, सपा को केवल छह सीटें ही मिली थीं.

ABP-CVoter के सर्वे में भी बीजेपी को बढ़त

हाल ही में ABP-Cvoter का सर्वे आया था. इस सर्वे के रिजल्ट में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर आ सकती है. वहीं, सपा और उसके साथ गठबंधन के साथी दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. इस सर्वे में बीजेपी को 213-221, सपा को 152-160, बसपा को 16-20, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 2-6 सीटें मिली थीं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button