उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रयागराज की दुखद घटना पर जितिन प्रसाद ने व्यक्त किया दुख
लखनऊ। उप्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रयागराज की दुखद घटना पर शोक संतप्त परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रही है।
लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से दूरभाष पर वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ब्राह्म्ण परिवार के पति पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गयी। प्रयागराज पुलिस मौके पर घटना के खुलासे में जुटी हुई है। वहीं उक्त घटना पर शासन सत्ता ने गंभीरता से लिया है और पुलिस अधिकारियों से वार्ता की है।