उत्तर प्रदेशलखनऊ

हनुमान जी की भक्ति से सराबोर रही लखनपुरी

  • हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के मंदिरों में शृंगार और भंडारे का भी हुआ आयोजन

लखनऊ। लखनपुरी शनिवार को हनुमान जी की भक्ति से सराबोर हो गई। शहर में जगह-जगह हनुमान मंदिरों में अभिषेक व शृंगार हुआ। मंदिरों में पूजन-अर्चन के अलावा भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिरों में भक्तों की कतारें रहीं । काफी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। इसके अलावा मंदिरों में श्रीरामचरित मानस व सुंदरकाण्ड का पाठ भी भक्तों ने किया। दो साल भक्तों को हनुमान जी के मंदिरों में जाने को मिला तो उनमें बहुत उत्साह दिखा।

पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर बंद होने से भक्त हनुमान जयंती पर दर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बार मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। राजधानी के अलीगंज स्थित प्राचीन नए हनुमान मंदिर के प्रति भक्तों की बड़ी आस्था है। यहां काफी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने गए। सुबह मंदिर में फूलों, मेवा से शृंगार किया गया। यहां हनुमान जी को लड्डू और हलवे का भोग लगाया गया।

मंदिर में लगा हनुमानजी का पाती बॉक्स, लिख कर प्रेषित कर सकते हैं मनोकामना

पुराने शहर के लालपुल के पास स्थित लेटे हुए अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी मंदिर में चोला चढ़ाया गया और भव्य शृंगार हुआ । 11 किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया । सुबह से मंदिर भंडारा प्रारंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा । शाम सुंदरकांड का पाठ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी द्वारा संपन्न हुआ । इसके उपरांत श्री हनुमान जी महाराज की भव्य आरती उतारी गई ।

पातालपुरी मंदिर में हनुमान जी से अपनी मनोकामना कहने के लिए हनुमान जी की पाती का बॉक्स बनाया गया जिससे भक्त अपनी मनोकामना लिखकर इस बक्से में प्रेषित कर सकते हैं। यहां अन्य भक्तों के अलावा हनुमान जी के दर्शन के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक आशुतोष टंडन, विधायक नीरज वोरा ,अमरनाथ मिश्रा, विधायक रविदास मल्होत्रा , बीजेपी नेता नीरज सिंह विेशेष रूप से गए। इस अवसर पर पूरे मंदिर गुब्बारों से सजाया गया। पातालपुरी हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदोरिया, कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़, अखिलेश कुमार ,जगदीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सुदन ,आशीष अग्रवाल ,राजेश आनंद ,अजय मल्होत्रा ,अलकेश सोती , प्रदीप पटेल ,प्रहलाद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

अलीगंज में नवाबीकाल में निर्मित पुराने हुनमान में भी हनुमान जी का शृंगार किया गया और भंडारे का आयोजन हुआ। गुलाचीन मंदिर में भी शृंगार हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। वहीं हनुमान सेतु मंदिर में काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए गए। यहां मंदिर को भव्य रूप सजाया भी गया था। इसके अलावा छाछी कुआं हनुमान मंदिर, अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर, निशातगंज स्थित हनुमान मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ पहुंची।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button