उत्तर प्रदेशलखनऊ

गाजीपुर से लखनऊ तक समाजवादी विजय रथयात्रा में लाखों लोगों ने शामिल होकर रचा इतिहास: चौधरी

  • यूपी में किसानों, नौजवानों की उम्मीदों के केन्द्र बने अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश में किसानों, नौजवानों, समेत सभी वर्गों की उम्मीदों के केन्द्र बन गए है। गाजीपुर से लखनऊ तक चौथे चरण की समाजवादी विजय रथयात्रा में लाखों की तादात में जनता की उपस्थिति ने इतिहास रच दिया। इस विजय रथयात्रा ने 17 नवम्बर की तारीख को इतिहास का गौरव दिवस बना दिया है। गाजीपुर से लखनऊ की 350 किलोमीटर की यत्रा के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को स्वत: समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में बदल गया।

सपा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनसमर्थन के ज्वार में विजय रथ के पहिए बिना रुके बुधवार दिनभर और रात भर चलते रहे। विशाल जनसमुदाय के उत्साह में यह यात्रा 4 घंटे में 60 किलोमीटर ही चल पाई। सर्र्द भरी रात में लोगों का जोश और उत्साह बेकाबू था, घंटो-घंटों लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे। जनसमर्थन से अभिभूत अखिलेश यादव भी लोगों का अभिवादन और संबोधित करते रहे। चौधरी ने कहा कि गाजीपुर जिले से समाजवादी विजय रथयात्रा 17 नवम्बर को 12:30 बजे शुरु हुई थी। अखिलेश यादव ने 16 घंटों में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 350 किलोमीटर का सफ र तय किया। सुबह 4:30 बजे लखनऊ पहुंचे। चौधरी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ऐसी घटना पूर्व में न तो किसी ने देखी और न ही सुनी गयी। बिना रूके पूरे दिन और पूरी रात अखिलेश यादव चलते रहे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दस जिलों के बीच गुजरी यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने सैकड़ों स्थानों पर स्वागत और सभाओं के जरिए 20 लाख लोगों के बीच पहुंचे। चौधरी ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान सपा अध्यक्ष ने किसानों, गरीबों, नौजवानों, रोटी, रोजगार के मुद्दे उठाए। महंगाई और बेरोजगारी, कानून -व्यवस्था की समस्या को जनता के बीच प्रमुखता से रखा। भाजपा सरकार की विफलताओं के जनता से साझा किया। अखिलेश यादव को उठाए गए मुद्दों पर जनता का भारी समर्थन मिला। समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने खुला समर्थन अखिलेश यादव के नेतृत्व को दे दिया है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हो सकेगी। जनता ने सत्ता के अहंकार और झूठ-प्रपंच से भाजपा की विदाई करने का मन बना लिया है।

वीवीपीएटी की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन कराने की मांग को लेकर सपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की मांग पर विधान सभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र में प्रयुक्त ईवीएम मशीन के वीवीपीएटी कागज पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाए, जिससे स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भेजे पत्र में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा निर्वाचन में ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद रिटर्निंग ऑफि सर द्वारा ड्रा से चयनित एक मतदान केन्द्र की वीवीपीएटी कागज पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाता है। इसकी व्यवस्था के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button