उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

यूपी चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र, जनता की राय से तैयार किया है संकल्प पत्र

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के रणनीतिकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस संकल्प पत्र को जनता से ली गई राय के आधार पर तैयारी किया है. माना जा रहा है कि जनता की आकांक्षाओं को जानने के बाद बीजेपी ने इसे तैयार किया है और इस घोषणा पत्र में जनता की राय और सुझावों की झलक देखने को मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है और बीजेपी आज इसके लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी और बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. असल में बीजेपी ने संकल्प पत्र के लिए जनता से राय और सुझाव मांगे थे और इसके लिए आकांक्षा पेटी तैयार की थी. जिसमें जनता अपनी राय और सुझावों को दे सकते थे. बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस संकल्प पत्र को आज जारी करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

दिसंबर में ईमेल और मिस्क कॉल के जरिए भी मांगे गए थे सुझाव

असल में पिछले साल दिसंबर में चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा बॉक्स का शुभारंभ किया था. इसमें बीजेपी ने राज्य के कल्याण के लिए सुझाव मांगे थे. इसके साथ ही पार्टी ने मिस्ड कॉल और ई-मेल के जरिए जनता के सुझाव भी लिए थे. वहीं बीजेपी का दावा है कि उसने 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूरा किया है. वहीं एक बार फिर बीजेपी सरकार यूपी के लिए जनता से सहयोग मांग रही है और उसका दावा है कि जनता जो राय और सुझाव देगी उसे संकल्प पत्र में जगह दी जाएगी.

विपक्षी घबरा गया है-ठाकुर

यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों को अब हार का डर सताने लगा है और तभी वह मोदी-योगी को दफनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और निंदनीय हैं. वहीं शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी मुख्यालय में पतंग उड़ाई और कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी जीतेगी और यूपी के विकास की उड़ान ऊपर तक जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button