उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

‘यूपी वालों’ को ममता बनर्जी ने कहा था गुंडा, अब अखिलेश कर रहे ‘दीदी’ का स्वागत’, बोले अमित मालवीय

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचीं हैं और मंगलवार को वह अखिलेश यादव के साथ यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. यहां आने से पहले उन्होंने कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन के लिए लखनऊ जा रही हूं.

साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनाव जिताना चाहती हैं, किंतु ममता बनर्जी के यूपी में आने को लेकर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. बीजेपी के नेता लगातार ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे हैं और अब बंगाल बीजेपी के केंद्रीय उप प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के एक बयान को मुद्दा बनाया है, जिसमें ममता बनर्जी को कथित रूप से यूपी वालों को गुंडा कहते हुए दिखाया गया है.

बता दें कि सोमवार शाम को सीएम ममता के लखनऊ पहुंचने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे, दीदी से अपना वादा है, हम फिर जीतकर आएंगे, यूपी में दीदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.’ वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी के लखनऊ दौरे को लेकर उनपर हमला किया.

अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा,”‘बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि पान-मसाला खाने वाले, भगवा कपड़े पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है. ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को प्रचार के लिए बुलाकर यूपी की जनता का अपमान किया है.’ बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और अखिलेश यादव आज यानी मंगलवार को संयुक्त प्रेस वार्ता करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘दीदी बंगाल में यूपी वालों को गुंडा बोलती हैं. अब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में उनकी अगवानी कर रहे हैं. क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं ना?’

यूपी चुनाव में ममता बनर्जी ने अखिलेश किया है समर्थन

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की जीत की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, यूपी के लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button