उत्तर प्रदेशलखनऊ
सौहार्द व भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करें: नितिन अग्रवाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है। कहा कि आपसी प्रेम और स्नेह का यह त्योहार सामाजिक सद्भाव, सौहार्द और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करें, यही कामना है।
उन्होंने अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती पर कहा कि ॐ ब्रह्मक्षत्राय विद्महे क्षत्रियान्ताय धीमहि तन्नो राम: प्रचोदयात्। न्याय, तप और शौर्य के प्रतीक भगवान परशुराम जी की जयंती की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं है। साथ ही प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं है। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि माता लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद बनाए रखें एवं सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता का संचार करें, ऐसी प्रार्थना है।