उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में आज से 9वीं से 12वीं तक खुले स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शुरू होगी ऑफलाइन पढ़ाई

उत्तर प्रदेश में पिछले एक महीने से बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी. वहीं राज्य के स्कूलों में आठवीं तक के क्लासेस ऑन लाइन की ही चलेंगी. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्थगित सेमेस्टर की परीक्षाएं भी निर्धारित की गई हैं और अन्य निजी विश्वविद्यालयों में स्थगित परीक्षाओं को भी जल्द ही आयोजित किया जाएगा. असल में राज्य में कोरोना के कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. वहीं राज्य में किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है. शनिवार को इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं राज्य में कक्षा 9 से ऊपर के शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे. जबकि आठवीं तक की कक्षाएं पहले की तरह ऑनलाइन चलेंगी. दरअस राज्य में संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने के बाद जनवरी में शिक्षण संस्थानों को बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद सरकार ने सोमवार से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों और डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला किया गया है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में आज से ऑफलाइन क्लासेस शुरू

राज्य की राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों में आज से ऑफ लाइन क्लासेस शुरू होंगी. इसके साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों में सोमवार से ऑफलाइन पढ़ाई की जाएगी. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्थगित की गई विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 7 फरवरी से यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेज खोले जाएंगे.

करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

राज्य सरकार ने सभी कॉलेज और विभागों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं और छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा. हालांकि राज्य के स्कूलों में 12वीं तक के कक्षाओं के लिए स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की सहमति पत्र देने की कहा है और इसके बाद ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. वहीं अभी तक राज्य सरकार ने हॉस्टल खोलने को लेकर अभी तक निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. जिसके कारण हॉस्टलों में रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन सोमवार फैसला लेगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button