‘मैं लैला हूं ये सभी मेरे मजनू ‘, यूपी को शाहीन बाग बनाने वाले बयान के बाद जौनपुर रैली में ओवैसी का विपक्षी दलों पर प्रहार
यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी लगातार जारी है. चुनाव में जिन्ना, शाहीन बाग के बाद अब लैला-मजनू की एंट्री हो गई है. कुछ दिनों पहले बाराबंकी में हुई जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में शाहीन बाग बनाने की धमकी दी थी. अब उन्होंने जौनपुर में भी एक बड़ा बयान दिया है. खुद को दूसरी पार्टियों का एजेंट बताने से बौखलाए ओवासी ने पलटवार करते हुए खुद को लैला कह दिया. AIMIM प्रमुख ने कहा कि वह लैला हैं और ये तमाम उनके मजनू हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने आज जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान AIMIM प्रमुख ने बीजेपी समेत तमाम सियासी दलों पर जमकर हमला बोला. कुछ दिनों पहले उन्होंने बाराबंकी में केंद्र सरकार से सीएए-एनआरसी वापस लेने की मांग करते हु्ए यूपी में भी शाहीन बाग बनाने की धमकी दी थी. उनके इस बयान पर सीएम योगी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी थी.
यूपी चुनाव में’लैला- ‘मजनू’ की एंट्री
यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही सभी दल सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं. यही वजह है कि अटपटी बयानबाजी देने से भी नहीं चूक रहे हैं. सियासी दलों के नेता जनता का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने जिन्ना का जिक्र कर सियासी तूफान ला दिया था. उसके बाद ओवैसी ने यूपी को शाहीन बाग बनाने की धमकी दी. अब एक बार फिर ओवैसी ने खुद को लैला और दूसरे दलों को उनका मजनू बता दिया है.
यूपी को दी थी शाहीन बाग बनाने की चेतावनी
इससे पहले ओवैसी ने तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद सीएए-एनआरसी वापस लेने की बात कही थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो यूपी को शाहीन बाग बना दिया जाएगा. उनके इस बयान पर कानपुर में सीएम योगी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी थी. अब एक बार फिर अटपटा बयान देकर ओवैसी ने यूपी की जनता का ध्यान खुद की तरफ खींचने की कोशिश की है.