उत्तर प्रदेशकन्नौजबड़ी खबरसियासत-ए-यूपी
कन्नौज में बोले पीएम मोदी- पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही
कन्नौज। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी रैलियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।