उत्तर प्रदेशनोएडा

पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर में किया दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से करीब 1.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास स्थल पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम स्थानीय नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नोएडा एयपोर्ट के मॉडल को देखा और फिर मंच पर पहुंचकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर सीएम योगी ने शॉल और भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की। इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के अलावा अन्य क्षेत्रिय नेता मौजूद रहे। सबसे पहले मंच से नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जेवर की जनता की आंखों में नई चमक दिख रही है, वर्षों पुराने सपने को साकार होने की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, आज उसी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखी जा रही है। भाजपा ने जो संकल्प लिया था, आज वह संकल्प पूरा होने जा रहा है। इस माटी पहले चरण में 34 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। जेवर को रेल-रोड से भी जोड़ा जाएगा। इससे एक लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जिन्ना के अनुयायियों ने गन्ने की मिठास को कड़वा किया

सिंधिया के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह पल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि यहां के किसानों ने गन्ने की मिठास को आगे बढ़ाने का काम किया था, लेकिन जिन्ना के अनुयायियों ने इसकी मिठास को कड़वा किया। इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाई पर बढ़ाने का कार्य किया है।

इसके साथ ही उन सात हजार किसानों का आभार जताता हूं, जिन्होंने लखनऊ आकर जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी। इस जिले में मेट्रो का विस्तार किया गया। नया बस टर्मिनल, हैरिटेज सेंटर, गंगा जल की आपूर्ति, आठ नए औद्योगिक सेंटर का विकास हुआ है। इसके साथ ही यीडा में विभिन्न योजनाएं आने वाली हैं, जो यहां के लाखों रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।

बता दें कि 6200 हेक्टेयर में बनने वाला यह एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसकी एक बड़ी खास बात ये होगी कि यह प्रदूषण मुक्त होगा। यह उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे बनाए जाएंगे। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है। एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button