विपक्ष का शोक संवेदना नहीं पॉलिटिकल टूरिज्म चल रहा : सिद्धार्थनाथ सिंह

- ममता बनर्जी पहले अपना घर देंखे
प्रयागराज। शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गंगापार इलाके के थरवई खेवराजपुर में अधेड़ दम्पत्ति समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रयागराज पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाएगी। लेकिन उक्त प्रकरण में विपक्ष का पॉलिटिकल टूरिज्म चल रहा है, संवेदना प्रकट करने नहीं आ रहे हैं। बल्कि राजनीतिक रोटियां सेंकने आ रहे हैं।
रविवार को प्रयागराज राजापुर आवास से जौनपुर जाते समय सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टीएमसी की ममता बनर्जी के बारे में प्रयागराज आने के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी के डेलिगेशन आने की खबर है। उन्होंने कहा ममता बनर्जी को समझना चाहिए कि पहले बंगाल में राजनीतिक अपराध काफी बढ़ गया है। जहां पर चुन-चुन कर राजनीतिक दलों के लोगों को मारा जा रहा है। पहले उन्हें अपना घर ठीक करना चाहिए, फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आना चाहिए। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के ऊपर कड़ा प्रहार करते हुए कहा समाजवादी पार्टी हार के बाद वो संवेदना नहीं व्यक्त कर रहे हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।