प्रियंका गांधी ने बीजेपी को याद दिलाए ‘पैदल घर लौटने वाले मजदूर’, अखिलेश ने भी कसा तंज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री की रैलियों के लिए बसों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी की महोबा रैली के लिए लोगों को पहुंचाने के लिए यूपी सिंचाई विभाग के फंड से 1600 बसों का इंतजाम किया गया है. प्रियंका ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब लाखों मजदूर पैदल चलकर अपने गांव लौट रहे थे, तब बीजेपी सरकार ने मजदूरों को बसें मुहैया नहीं करवाई थी. उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर पूर्वांचल एक्सप्रेस के उदघाटन कार्यक्रम पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं. लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.’
लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं।
लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। pic.twitter.com/jV3yG2Qx8n
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 16, 2021
प्रियंका गांघी ने एक खबर का स्क्रीन शॉट शेयर किए है जिसके मुताबिक पीएम मोदी की रैलियों के लिए सरकारी बसों का इंतजाम किया जा रहा है. एक खबर में बताया गया है कि 19 नवंबर को महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए 1600 बसों का इंतजाम किया जा रहा है. इनका खर्च सिंचाई विभाग उठाएगा. इसके साथ ही बताया गया है कि जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग से भी बसें मांगी है.
अखिलेश ने भी कसा तंज
उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई.’ आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा.
फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा।
सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। pic.twitter.com/AeHDiJYTuH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी. इसके पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुई मनमानी की जांच कराएंगे. साथ ही कहा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बनेगी. अन्य सुविधाओं का विकास भी होगा जिससे आवागमन के साथ आसपास के गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा.
एक्सप्रेस-वे पर चढ़ाएंगे फूल, निकालेंगे साइकिल यात्रा
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमें रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन जरूरत पड़ी तो सपा कार्यकर्ता साइकिल से एक्सप्रेस-वे पर निकलेंगे. बसपा सरकार में सपाई ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता मंगलवार को जगह-जगह एक्सप्रेस-वे पर फूल चढ़ाएंगे. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के झूठ व गलत कार्यों की वजह से जनता उसे सत्ता से बेदखल करने जा रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा सरकार ने शुरू किया, लेकिन सत्ता बदलने के बाद बीजेपी सरकार में तकनीकी खामियां छोड़ी गईं. इससे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया. निर्माण में मानकों को पूरा नहीं किया गया.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 22,500 करोड़ रुपए की लागत से बने करीब 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुल्तानपुर में उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि वहां रैली में भीड़ को पहुंचाने के लिए सरकारी बसों को लगा दिया गया है. सुल्तानपुर के आस-पास के बस स्टेशन खाली पड़े हैं. वाराणसी और फैजाबाद के बस स्टेशन पर भी कुछ ही बसें नजर आ रही हैं. सवारियां वहां पर बसों का इंतजार कर रही हैं. विपक्ष का दावा है कि 2000 राज्य परिवहन की बसों का इस्तेमाल रैली में भीड़ लाने के लिए किया जा रहा है.