रेलवे ने दी बड़ी राहत, घटाया ट्रेन किराया; जानिए यूपी के यात्रियों के लिए कितना सस्ता होगा सफर

भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है और ट्रेन के किराए में कटौती की है. फिलहाल कोरोना अवधि के पिछले डेढ़ साल से जीरो से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह और तय टाइम टेबल के साथ नियमित चलेंगी. इससे यात्रियों का सफर पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा और यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराए को अपडेट करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
दरअसल, रेलवे ने कोरोना की वजह से पिछले साल मार्च में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया थाऔर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई 2020 से शुरू हुई थीं. रेलवे ने तत्काल का किराया लेकर यात्रियो को श्रमिक ट्रेनों में सफर कराया. शुरू में केवल कन्फर्म टिकट जारी किए गए और इसके बाद वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई. इन ट्रेनों में किराया 20 से 30 फीसद तक महंगा कर दिया गया था. जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा था.
पहले से रिजर्वेशन कराने वालों को नहीं मिलेगा सस्ते किराए का फायदा
वहीं रेलवे बोर्ड के आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन करा लिया है, उन्हें सस्ते किराए का लाभ नहीं मिलेगा. ये दरें बाद में लागू होंगी.
नए आदेश से जानें लखनऊ से मुंबई का कितना होगा किराया
फिलहाल रेलवे जो नया किराया लागू करने जा रहा है. उसके तहत ट्रेनों में किराया कम होगा और इसके तहत लखनऊ से मुंबई के लिए एलटीटी स्पेशल के एसी सेकंड का किराया 2780 रुपये की जगह 2385 रुपये होगा. जबकि एसी थर्ड की कीमत 2015 के बजाय 1665 रुपये और स्लीपर क्लास की कीमत 805 के बजाय 635 रुपये होगा.
लखनऊ से दिल्ली के सफर में स्लीपर में कम होगा 50 रुपये
वहीं नया किराया लागू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली स्लीपर में 50 रुपये की कमी होगी. लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी प्रथम किराया 1960 होगा. जबकि पहले ये 2305 रुपये था जबकि एसी सेकेंड 1440 की जगह पर 1170 रुपये होगा. वहीं एसी थर्ड 1050 की जगह 835 होगा और स्लीपर क्लास के लिए 385 की जगह पर 325 रुपये होगा.