अयोध्याउत्तर प्रदेश

रौजागावं चीनी मिल इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता मातृत्व इकाई बलरामपुर हेतु स्थानांतरित

किसानों के साथ बैठकर कभी उनकी समस्या नही सुनी... हमेशा अजित राय के अधीन काम किया... झूठी विज्ञप्ति जारी कर स्वयं अपनी पीठ थपथपाई...

अयोध्या। रौजागावं चीनी मिल इकाई ,समूह बलरामपुर लि. के निष्काम गुप्ता ने मई 2019 से 28 अप्रैल 2022 तक इकाई प्रमुख एवम् मुख्य महाप्रबंधक के पदों को बड़े ही गरिमामयी, सहज व सरल बेहतर अनुशासनिक टीम भावना सहित सुशोभित किया है। आपका कार्यकाल स्वर्णिम भविष्य की ओर इंगित करता रहेगा।

आपका कुशल व्यवहारिक अंदाज एक आदर्श के रूप में स्थापित हुआ है। जो बलरामपुर चीनी मिल समूह के प्रशंसनी रिकार्ड में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। आपका अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों से आत्मीय व अपनत्व भावनाओं से बड़ा निकट संतोषी संबंध सदैव स्थापित रहा है। कर्मचरियों एवं किसानों की समस्याओं को बड़े ही धैर्यता से सुनते तथा हर संभव निराकरण का प्रयास अवश्य करते रहे हैं।

स्वर्णिम कार्यकाल में शासन की नीतियो पर समय की पाबंदी को वरीयता,सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत वैश्विक महामारी करोना में प्रतिरोधी रसायन का छिड़काव, मास्क वितरण,राशन किट के वितरण की जिम्मेदारी का बखूबी टीम रूप में अंजाम देना, चिंतन करना दिनचर्या का पर्याय बन गया था। इकाई क्षेत्र के तीन मृतप्राय तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया गया है।

चुनौतियों को अवसर में बदलने में आपको निपुणता हासिल है। गुप्ता जी लायंस क्लब के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित करते रहे हैं। मुख्य महाप्रबंधक के कथनानुसार मेरा अहो-भाग्य रहा कि, एक ऐसी निपुण कार्य- दक्ष टीम का साथ मिला, जिस टीम ने हृदय से समय-समय पर उत्प्रेरक का कार्य से कार्य को Maximize अवश्य किया है। जो अत्यंत महत्वपूर्ण अनुकरणीय स्तंभकारों में एक उदाहरण है।

आपके कार्यकाल में कर्मचारियों के आवास,अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण कार्य से आधारभूत संरचना में सतत् सुधारात्मक प्रगति और निखार लाने का प्रयास जारी रहा है। जिससे कर्मचारियों में मनोयोग से कार्य करने की इच्छा जागृत हो और उसकी संपूर्ण उर्जा का चीनी मिल के हित Interest में सरलता से किया जाता रहा है। जिससे चीनी मिल को लक्ष्य प्राप्त करने में सार्थक परिणाम मिलता है।

आपके कार्यकाल में चीनी की गुणवत्ता में निरंतर परिष्कृत सुधार के लिए तथा बोन-सुक्रो प्रमाणीकरण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का सफल प्रयास रहा। इसी परिपेक्ष्य में रौजागावं चीनी मिल को FSSI & BON-SUCRO का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। क्षेत्र में जल-निकासी, मार्गों, हैण्ड पम्प, स्कूल में वाटर- कूलर उपलब्ध कराकर, शीतकाल में कम्बल वितरण कार्य को समूह की जिम्मेदारी का एहसास सदैव कराया।

चीनी मिल परिसर में पौध रोपण, मंदिर पर तीज-त्यौहार अवसरों पर आयोजित पुनीत अनुष्ठानों में समरसता सहित स्वयम् व धर्म पत्नी ने पुण्य प्राप्ति में सामाजिक हिस्सेदारी निभाने की कोशिश करती दिखती रहीं हैं। रौजागावं चीनी मिल इकाई का संम्पूर्ण सेवक वर्ग को गर्व हैकि सक्षम नेतृत्व के साथ रहकर कार्य करने का अवसर मिला।

समस्त स्टाफ को साथ न रहने का दु:ख ज़रूर है, किंतु हम सब की मातृत्व इकाई बलरामपुर में अपनी कार्यशैली से भविष्य में चार-चाँद लगाने की खुशी भी साथ-साथ है। आज दिनांक 29 अप्रैल 22 को ग्रामीण स्तर पर कूढ़ा सादात में किसानों की तात्कालिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख की सहृदयता, मिलनसारिता, कार्यप्रणाली को हृदय से बखान किया गया।

आपके समय में अंतिम पायदान तक जनसंपर्क को महत्ता मिलती रही है। गन्ना किसान अली सज्जाद बाबा ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक महोदय उच्चतम पद पर आसीन होकर समूह एवं शासन नीतियों के प्रति सदैव समर्पण भाव से सेवा का सफल अवसर आपको मिलता रहे। उनके कार्यभार को वर्तमान मे कृष्ण कुमार बाजपेयी जी ने सम्भाला है। समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं कृषक बंधुओं ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय का बहो-बहोत आभार प्रकट किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button