उत्तर प्रदेशकानपुर

‘ईंधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता’में की सहभागिता, विजेताओ को किया पुरस्कृत

कानपुर। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में तेल एवं गैस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के दिशा-निर्देशों के तहत तेल एवं प्राकृतिकगैस के सरंक्षण संदेश का जन-जन में प्रसार के लिए देश भर में 11 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) 2022आयोजित किया जा रहा है। “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा”.इस वर्ष की थीम है।

इस संबंध में, ईंधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में शुक्रवार को इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप हर्षनगर, कानपुर पर किया गया ।
मारुति wagon – R कार के प्रतिभागियों ने लखनऊ में ‘ईंधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता’ में सहभागिता की। हिरदेश कुमार प्रबंध निदेशक सीयूजीएल के द्वारा कारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर गेल (इंडिया) लिमिटेड,से उप महा प्रबन्धक (विपणन), आनंद मोहन मिश्र, सिद्धार्थ जैन , उप महा प्रबंधक एचपीसीएल सोनम केजरीवाल आईओसीएल अन्य तेल एवं गैस उद्योग के वरिष्ठ गणमान्य अधिकारियोंउपस्थित हुये। ‘ईंधन कुशल ड्राइविंग प्रतियोगिता’की शुरुआत इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप हर्ष नगर से हुई,सभी प्रतिभागियों ने पूर्व निर्धारित मार्ग से होकर लगभग 21 किलोमीटर की यात्रा की।

जिन प्रतिभागियों ने ‘ईंधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता’में सहभागिता की थी उनमे से

प्रथम पुरस्कार – सोम चतुर्वेदी
द्वितीय पुरस्कार- आशुतोष तिवारी
तृतीय पुरस्कार – आदित्य कुमार को दिया गया।

आनंद मोहन मिश्र उप महा प्रबन्धक (विपणन) गेल इंडिया लिमिटेड ने विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार एवंसहभागिता के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निर्भय कुमार मुख्य प्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड ने सभी का आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button