यूपी एसएससी के 672 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख जांच 11 मई से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विज्ञापन संख्या एक परीक्षा/2019 सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत विभिन्न विभागों के रिक्त 672 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में चयनित 1861 अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट 11 मई से जांच करेगा। यह जांच दो पालियों में 26 मई तक चलेगी।
इस संबंध में आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि प्रथम पाली में 10 बजे से और दूसरी पाली में एक बजे से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, तृतीय तल, विभूतिखंड, गोमतीनगर लखनऊ में अभिलेख आदि के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के वरीयता प्रपत्र व अन्य चार प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी कोविड महामारी के कारण अपनी नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाता है तो यथासमय लिखित जानकारी मिलने पर उसे 26 मई को उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा लेकिन इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।