सुलतानपुर के विद्या भारती स्कूल से निकली सृष्टि ने प्रयागराज में किया टॉप

सुलतानपुर। जिले के ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सृष्टि ने प्रयागराज विश्वविद्यालय में जिले का परचम लहराया। उसने बीए की हिंदी परीक्षा में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय से इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद प्रयागराज में सृष्टि ने परचम पहरा दिया है। भदैया ब्लॉक के पूरनपुर (बालमपुर) निवासी शिक्षक राधेश्याम यादव की बेटी ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के नौरंगीलाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं हाईस्कूल की पढ़ाई रामराजी सस्वती बालिका इंटर से पास किया। इंटर की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद गयी थी। स्नातक में उसने हिंदी साहित्य विषय में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
सृष्टि को चिंताराम घोष, मनीराम शर्मा व मिस सी त्रिपाठी स्मृति गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। उनकी मां आभा यादव ने अपने बच्चों की पढ़ाईं के लिए खुद शिक्षिका की नौकरी छोड़ दी और पिता प्रतापगढ़ के सेवाश्रम इंटर कॉलेज में इतिहास के प्रवक्ता है। वर्तमान में भूगोल विषय से एमए करने वाली सृष्टि भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में जा कर महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए परिवारजनों के साथ शिक्षकों की भी महती भूमिका बताई है। सृष्टि की इस उपलब्धि से रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज के विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।